मुंगेर, जून 25 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। खड़गपुर नगर के वार्ड नंबर-25 में लंबे समय से चल रही सड़क और जलनिकासी की समस्या से लोग बरसात के दिनों में बेहद परेशान है। ऐसे तो वार्ड नंबर 25 के सभी ओला के सड़क व नाली की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। पर वर्तमान में बड़ी काली स्थान के समीप लक्ष्मण मिश्रा के घर से सुरेश ठाकुर के घर तक सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि इसी रास्ते में वार्ड पार्षद का भी घर है और वार्ड परिषद भी जल जमाव के बीच गुजरने को बेबस है। हालांकि मुख पार्षद ने भरोसा दिलाया है कि जल्दी इन सड़कों का मरम्मत कर जल जमाव से मुक्ति दिलाई जाएगी। मुख पार्षद प्रभु शंकर ने ने बताया कि इस क्षेत्र में न तो उचित सड़क है और न ही नाला, जिसके कारण बरसात के दिनों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने ...