मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 21 में वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव 28 जून को होगा। नगर निगम के वार्ड संख्या 21 में 5 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर 5-5 मतदान कर्मी की तैनाती की गयी है। जहां 4733 मतदाता 28 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2472 पुरुष और 2273 महिला मतदाता है। 28 जून की सुबह 7 बजे से मतदान आरंभ होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस वार्ड से मात्र दो प्रत्याशी रौशनी नाज और मो. गुलजार अली ने नामांकन कराया है। मतदान के पश्चात मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से होगी। बता दें कि वार्ड संख्या-21 के वार्ड पार्षद अबुल हसन की मृत्यु 8 दिसंबर 2023 को हो गयी थी इसके पश्चात वहां पार्षद का पद रिक्त हो गया था। नगर परिषद हवेली खड़गपुर के वार्ड संख्या-10 में भी 28 जून ...