लखीसराय, मई 22 -- अजय कुमार, लखीसराय। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 गोसाई टोला इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। लगभग तीन हजार की आबादी वाला टोला इन दिनों नरकीय जिदंगी जीने को मजबूर है। बारिश से पहले ही नालियों का पानी सड़कों पर फैल गया है जिस कारण गली-गली में गंदगी फैली हुई है। इससे न सिर्फ लोगों की आवाजाही में बाधा आ रही है, बल्कि कई घरों में गंदा पानी घुस जाने से स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो गए हैं। गोसाई टोला के सभी गलियों के नाले में गंदगी पसरा हुआ है। नाले में प्लास्टिक व बोरा के साथ मिट्टी का गंदगी भर जाने के कारण पानी गली के सड़क पर बह रहा है। हाल यह है कि नाले के गंदे पानी से ही गुजरकर कई घरों के लोग आवागमन करते है। स्थानीय निवासियों में इस अव्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है और अब उन्होंने नगर परिषद के ...