लखीसराय, जून 11 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद कार्यालय के निकट के 13 नंबर वार्ड में नाला का निर्माण नहीं होने से लोगों को जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। सूर्यगढ़ा एनएच 80 से यह वार्ड जुड़ा हुआ है और सूर्यगढ़ा-माणिकपुर-मौलानगर संपर्क सड़क पर थोड़ी सी वर्षा में भी जल का जमाव हो जाता है। इस वार्ड के संपर्क सड़क के किनारे के गड्ढ़े में घास पात और झाड़ियों के बीच गंदा पानी जमा होता है। गंदे पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने से पानी में सड़ांध पैदा हो गया है। रोजाना सैकड़ों यात्री पैदल या ओटो, टेम्पो आदि गाड़ियों से इस होकर गुजरते हैं। बदबू देने से केवल यात्री ही नहीं बल्कि इर्द गिर्द घरों के रहने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई लोगों ने बताया कि संक्रामक बीमारी होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस पानी के निकास की व्यवस्था अब तक नहीं की ...