लखीसराय, जून 15 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 के सलेमपुर चंद्रवंशी टोला में लोगों को इस गर्मी में पेयजल के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। टोले के लोग दूसरे के चापाकल, बोरिंग या अन्य वार्ड में चालू नल जल योजना से पानी लाते हैं। इसके लिए इन्हें दूरी का भी सामना करना पड़ता है। दूसरे बगल के वार्ड में नल से पानी भरने वालों की भीड़ लगी रहती है। ग्राम पंचायती राज व्यवस्था में यह पश्चिमी सलेमपुर के अंतर्गत रहा और 2020 में पूर्व मुखिया प्रियरंजन कुमार की पहल पर कुल 128 घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए यहां समरसेबुल बोरिंग एवं हर घर नल जल पहुंचाने के लिए पाइप व टंकी का निर्माण कराया गया। वार्द के इस टोले के लोगों ने बताया कि पाईप है और कनेक्शन दिया गया। मगर पानी की आपूर्ति नहीं होती है। टंकी के इर्द गिर्द दो तीन घर के लोगों का ...