नवादा, जनवरी 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहरी क्षेत्र में शामिल वार्ड नंबर चार की 10 हजार की आबादी अब भी ग्रामीण परिवेश में जीने को अभिशप्त है। वार्ड के जल मंदिर रोड और बाईपास लोहनी बिगहा मोहल्ला में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इस वार्ड की आबादी 10 हजार से अधिक है जबकि 3200 मतदाता अपने वार्ड के कर्णधार का चयन करते हैं ताकि उनका भविष्य संवर सके। इस उम्मीद पर खरे उतरने का प्रयास स्थानीय वार्ड पार्षद राजेश कुमार करने को सतत प्रयत्नशील हैं लेकिन सड़क जर्जर रहने से होने वाली परेशानी का अंत होता नहीं दिख रहा है। वार्ड पार्षद कहते हैं कि यह योजना उनके फंड से बनवा पाना संभव नहीं है। इसके लिए नगर विकास से योजना क्रियान्वयन की जरूरत है। इसके लिए प्रयास जारी है। नगर परिषद की बोर्ड की बैठक में इस योजना को शामिल करने की पहल कई बार की ...