शामली, दिसम्बर 19 -- नगर पालिका के वार्ड एक स्थित श्रीपाल विहार क्षेत्र में चल रहे नाली निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। इंद्रपाल से संजय के मकान तक कराए जा रहे नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी किए जाने की शिकायत सामने आई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नाली निर्माण में न तो सरिया लगाया जा रहा है और न ही सीमेंट का मसाला निर्धारित मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य में 10 तसले रोड़ी, 15 तसले डस्ट और मात्र एक कट्टा सीमेंट मिलाकर नाली बनाई जा रही है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मांग की है कि नाली निर्माण के साथ-साथ सड़क का भी निर्माण कराया जाए तथा क्षेत्र में गैस पाइ...