गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मझिआंव विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा की गई शिकायत के आलोक में जिला से प्राप्त जांच के आदेश के अनुपालन में सदर एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में चल रही दो प्रमुख विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में शिकायत के बिंदुओं पर जांच की। निरीक्षण और जांच के दौरान एसडीएम ने वार्ड संख्या तीन में हो रहे तालाब सौंदर्यीकरण कार्य की स्थिति जानी। योजना के तहत बाउंड्री वॉल और अन्य कार्य किए जा रहे हैं। एसडीओ ने मौके पर निर्माण की गुणवत्ता और काम की प्रगति, भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने वार्ड संख्या 11 के खजूरी में हुये पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने सड़क की लंबाई, चौड़ाई, मोटाई और निर्मा...