देहरादून, अगस्त 5 -- महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रेमनगर कैन्टोनमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात कर कैंट क्षेत्रवासियों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि वार्ड छह डाकरा में पिछले आठ माह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वहीं इस वार्ड के अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और सड़कों की स्थिति खराब बनी हुई है। प्रेमनगर कैन्टोनमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी को सौंपे ज्ञापन में कैन्टोन्मेंट बोर्ड के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाएजाने की मांग की। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आठ माह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पॉलीथिन से लगातार गंदगी फैली रहती...