भागलपुर, जून 15 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम वार्ड छह के तुलसी मिश्रा लेन स्थित एमएलजे कॉलेज मेन गेट के पास स्थित मुख्य प्याऊ का बोरिंग पिछले चार दिनों से खराब है। जानकारी के मुताबिक उक्त बोरिंग फिर से ठीक नहीं होगा। बोरिंग बंद होने के कारण इलाके के तकरीबन 200 परिवार पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। पार्षद मनोज पासवान ने बताया कि इस भीषण तपती गर्मी में इलाके के लोगों के लिए एकमात्र सहारा ये प्याऊ ही था। वह भी खराब हो गया है। स्थानीय लोगों को जलसंकट होने के कारण दूर जाकर दूसरे वार्ड से पानी लाना पड़ रहा है। खासकर घरेलू महिलाओं को परेशानी हो रही है। पार्षद का कहना है कि पिछले चार दिनों से बोरिंग फेल है। जिसकी शिकायत उन्होंने नगर आयुक्त से लेकर महापौर तक को की है। योजना शाखा पदाधिकारी मौजूद नहीं रहने के कारण कोई ठोस निर्णय नि...