शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महापौर अर्चना वर्मा द्वारा महापौर जनता के द्वार वार्ड चौपाल का शुभारम्भ श्री सर्वेश्वर नाथ मन्दिर, तारीन गाड़ीपुरा नई बस्ती में हनुमतधाम मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से किया गया। अंकित राठौर ने बताया कि वार्ड में श्री सर्वेश्वर नाथ मन्दिर पीछे वाली गली में डेयरी हैं, जो दिन-रात नालियों में गोबर बहाते रहते हैं, जिससे नालियां चोक हो रही हैं और पानी गली व सड़कों पर बहता रहता है। पूर्व में डीएम ने आदेश दिया था कि गोबर नाली में नहीं बहाना है, लेकिन लोग उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे और गोबर नालियों में बहा रहे हैं। महापौर ने नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्र को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। सुशील ने बताया कि श्री सर्वेश्वर नाथ मन्दिर के पास बने कुएं ...