गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला। जिला कांग्रेस कमेटी आगामी वार्ड चुनावों और संगठनात्मक रणनीति को लेकर आठ नवंबर को पूर्वाहन 11.30 बजे लोहरदगा रोड स्थित जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा के आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता करेगी। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता तिग्गा स्वयं करेंगे। मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में नगर परिषद चुनाव की तैयारियों और वार्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी। साथ ही पार्टी की चुनावी रणनीति, स्थानीय मुद्दों और जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा साझा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...