मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। नगर निगम के वार्ड नंबर-04 अंतर्गत दारोगा टोला मोहल्ले के लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा। इससे यहां के लोगों का जीवन आसान हो जाएगा। नगर निगम की ओर से इस वार्ड में सड़क व नाला निर्माण की नई योजना शुरू की गयी है। वहीं अन्य कई योजनाओं की स्वीकृति जल्द मिलनेवाली है। इससे यहां विकास की गति तेज होगी। साथ ही लोगों को अन्य कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। शहर के वार्ड नंबर-4 में सड़क व नाला की स्थिति बहुत खराब है। हिन्दुस्तान ने अपने विशेष अभियान बोले मोतिहारी में इस वार्ड की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। 19 जुलाई के अंक में सड़क से ऊंचा बना नाला, जलजमाव व गंदगी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत - शीर्षक से छपी खबर में लोगों ने अपनी पीड़ा को विस्तार से बताया था। खबर प्रकाशित होने के पश्चात नगर निगम ने संज्ञान लेते हुए...