चतरा, दिसम्बर 14 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में पिछले पांच वर्षों के दौरान जितनी विकास कार्य किये जाने थे, उतनी नहीं हुई। इस वार्ड की बड़ी समस्या पानी का है। पेयजलापूर्ति के लिये यहां के लोग आज भी दूसरे वार्डों पर निर्भर करते हैं। पाईप तो बिछ दिया गया है लेकिन आज तक इस पाईप से एक बुंद पानी नहीं आया है। आज भी यह वार्ड मुलभूत सुविधाओं से बंचित है। नली, गली, सड़क, बिजली का रोना आज भी रो रहे हैं। कहीं नाली खराब है तो कहीं का रोड जर्जर है। ऐसे में लोगों को हर दिन कई परेशानियों से एक साथ सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में भेलवाडीह, बूचीडारीह, डांगरटोली और पांचवा मोहल्ला शामिल आता है। वार्ड में कुल दो मतदान केंद्र हैं, बूथ संख्या 439 और 440। बूथ 439 में कुल 1075 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 546 पुरुष और 529 महिलाएँ शामिल हैं...