देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। टीबी (क्षय रोग) की जांच की व्यवस्था करीब एक माह पूर्व हास्पिटल ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया। इसे प्रथम तल पर कक्ष संख्या 25 में किया जा रहा है। भीड़ भरे अस्पताल में इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इससे रोगियों में दहशत है। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में टीबी विभाग में हर दिन सौ से अधिक रोगी अपनी जांच कराने आते हैं। इसमें अधिकांश टीबी से ग्रसित होते हैं। कुछ श्वास रोग और कुछ फेफड़ों की समस्या से ग्रसित होते हैं। टीबी रोगियों में कुछ रोगी गंभीर प्रकृति होते हैं। इन रोगियों को ओपीडी के कक्ष संख्या में पांच देखा जाता है। यह कक्ष मेडिसीन विभाग की ओपीडी के कक्ष संख्या एक, दो व तीन और मानसिक रोग विभाग के कक्ष संख्या चार वाले ब्लॉक में है। यह पांचो कक्ष एक ही कतार में हैं। यह...