दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा । डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा ने मंगलवार की देर शाम इमरजेंसी विभाग का औचक निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान ऑर्थोपेडिक विभाग के एसओडी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए गए। अधीक्षक ने उन्हें फोन कर अविलंब ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया। इसके बाद उनके आने के इंतजार में वे वहां बैठे रहे। बताया जाता की उनके फोन करने के 15-20 मिनट बाद एसओडी इमरजेंसी विभाग पहुंचे। अधीक्षक ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं दूसरी ओर बुधवार की सुबह अधीक्षक व उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने सर्जरी भवन में संचालित विभिन्न। विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों के बेड पर अस्पताल के कंबल नहीं देख उन्होंने हेल्थ मैनेजर और सिस्टर इंचार्ज की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि जो मरीज घर से भी कंबल लेकर आए...