हाथरस, अक्टूबर 6 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में रविवार दोपहर एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख मरीज और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। मरीज और तीमारदारों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। अस्पताल कर्मियों और बाहरी लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। जिला अस्पताल की ऊंपरी मंजिल पर कई वार्ड बने हुए हैं। इन वार्ड में अलग-अलग बीमारियों के मरीज भर्ती होते हैं। रविवार दोपहर आयुष्मान वार्ड नंबर छह में लगे एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते तेज धमाके साथ एसी में आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। पूरे वार्ड में धुआं भर गया। यह देख वार्ड में भर्ती मरीज और उनके साथ ...