देवरिया, नवम्बर 18 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत लार के इन्द्रानगर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। जिससे वार्ड के नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हियुवा के पूर्व जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह गुड्डू के नेतृत्व में सोमवार को वार्ड के नागरिकों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अरुण सिंह ने कहा कि नगर पंचायत लार के इन्द्रानगर वार्ड में 15 वर्षों से सड़क, नाली, बिजली पानी की मांग होती चली आ रही है। प्रदर्शन के बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी गई। अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता ने कहा कि वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान बहुत जल्द हो जाएगा। उन्होंने 15 दिन के अंदर कार्य शुरु करवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान चंदा देवी, अंबे देवी, पूनम देवी, गुड...