रामगढ़, अप्रैल 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पटेलनगर पंचायत की निवासी दिव्यांग सविता सोनी को प्रखंड प्रशासन की पहल से व्हील चेयर मिला है। 70 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आने वाली सविता सोनी, पटेलनगर निवासी रमेश प्रसाद की पत्नी हैं। उनकी कठिनाइयों को देखते हुए वार्ड सदस्य रंजीता करमाली ने संवेदनशीलता दिखाते हुए व्हील चेयर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया था। इस संबंध में जब उन्होंने पतरातू बीडीओ से संपर्क किया तो प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई की। इधर रंजीता करमाली की ओर से सविता सोनी को व्हील चेयर सौंपे जाने के दौरान दिव्यांग सविता सोनी भावुक हो गई। कहा कि, इस व्हील चेयर की मदद से वे अब अपने कई काम खुद कर सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...