मुजफ्फरपुर, जून 21 -- साहेबगंज (हिसं)। पंचायत उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सरपंच, पंच और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। पहाड़पुर मनोरथ पंचायत में खाली पड़े सरपंच पद के लिये मीरा देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, संजू शाही, प्रियंवदा देवी ने नामांकन कराया। वहीं हुस्सेपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार से वार्ड सदस्य पद के लिये निगम कुमारी, पहाड़पुर मनोरथ वार्ड संख्या सात से वार्ड सदस्य पद के लिए रूबी कुमारी, सरैया के वार्ड संख्या सात से वार्ड सदस्य पद के लिये जोहरा बीबी, तथा विसुनपुर कल्याण के वार्ड संख्या तीन से पंच पद के लिये वीरेंद्र सहनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड और पंच पद के लिये एक एक नामांकन दाखिल होने के कारण इन लोगों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...