सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड एक में बाजार में जानेवाली सड़क पर नाला जाम रहने से जलजमाव होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है। थाना रोड से बाजार क्षेत्र में नाला का पानी सड़क पर आ गया है। जिससे एक ओर जहां बाजार में दैनिक आवश्यकता का घरेलू सामान खरीदने जाने वालों को परेशानी हो रही है। वहीं, जलजमाव से उठने वाले सड़ांध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। उस रास्ते से बाजार क्षेत्र में आने-जाने वालों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आमलोगों के परेशानी को न तो जनप्रतिनिधि समझ रहे हैं और न ही प्रशासन ही समस्या के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। लिहाजा समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बाबत पूछने पर वार्ड एक के वार्ड पार्षद प्रतिनिधी संतोष कुमार शो...