फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। नगर निगम राजीव कॉलोनी के पास अटल पार्क को जल्द ही संवारेगा। इसमें सेल्फी प्वाइंट, ग्रेनाइट की एंट्री सहित अन्य काम किए जाएंगे। फरीदाबाद नगर निगम ने इसके लिए करीब 21 लाख रुपये का बजट तैयार किया है। टेंडर भी लगा दिया गया है। निगम प्रशासन इन दिनों पार्कों की दशा सुधारने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 1 राजीव कॉलोनी से मात्र 100 मीटर दूर पर बने अटल पार्क का जीर्णोद्धार करने की तैयारी की है। निगम अधिकारियों के अनुसार पार्क में एक सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके अलावा मेन एंट्री गेट पर और प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट का पत्थर लगाया जाएगा। फैंसी लाइट भी लगाई जाएगी ताकि रात के समय पूरे पार्क में उजाला ही उजाला नजर आए। निगम अधिकारियों की माने तो इस पार्क के जीर्णोद्धार का काम दिसंबर माह से शुरू...