बिजनौर, जून 18 -- न्यायालय के आदेश पर नगर पालिका परिषद नहटौर के वार्ड संख्या एक के मतपत्रों की पुन: मतगणना तहसील सभागार धामपुर में होगी। बता दे कि नगर निकाय चुनाव में अंतर्गत नगर पालिका नहटौर की वार्ड नंबर एक से शहाना बेगम ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम को मात्र एक मत से पराजित किया। जिस पर पूनम ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था। पुन: मतगणना की मांग करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिस पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने 20 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी को सभी पक्षों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए पुन: मतगणना कराकर परिणाम रिपोर्ट एक माह के अंदर न्यायालय में पेश करने के आदेश जारी किए थे। जिसके सापेक्ष में उप जिलाधिकारी की देखरेख में 18 जून बुधवार को तहसील के सभागार में पुनः मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...