गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद। विधायक संजीव शर्मा ने सोमवार को वार्ड-एक और 14 में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।क्रिश्चियन बागू में एक स्थान पर सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। यहीं दूसरे स्थान पर भी सीसी रोड बनेगी। वार्ड-14 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। निर्माण कार्य होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे से चुना है उस पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है। यह सभी कार्य उनकी निधि से कराए जा रहे हैं। अन्य वार्डों में भी विधायक निधि से विकास कार्य कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...