बिहारशरीफ, जून 4 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ में पार्षद पद का चुनाव 28 जून को होना है। बुधवार को विजय प्रसाद ने पार्षद के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। अब तक पार्षद पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। बीडीओ अमर कुमार ने बताया कि बुधवार तक चार लागों ने एनआर रसीद कटवाया ह। 5 जून को नामांकन की अंतिम तारीख है। 6 से 9 जून तक नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जून है। 13 को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। 28 को मतदान तो 30 को मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...