गढ़वा, दिसम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्डों में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है। शहरी निकाय बनने के बाद मोहल्ले तो बसते चले गए पर उसके अनुरूप सुविधाएं नहीं बढ़ीं। वार्ड आठ का हाल भी अन्य वार्डों की तरह ही कमोबेश एक ही जैसा है। वार्ड के लोग अभी भी जर्जर सड़क, नाली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहे हैं। वार्ड में बढ़ती आबादी और मोहल्लों के बसने के अनुसार सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया। वार्ड में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। वार्ड के लोग अभी भी जर्जर सड़क, नाली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहे हैं। वार्ड में बढ़ती आबादी और मोहल्लों के बसने के अनुसार सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया। वार्ड में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्...