चतरा, दिसम्बर 8 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 8 अन्य वार्डों से बड़ा है। इसमें तीन मुहल्ले क्रमश: सुरही, जतराहीबाग और दिभा मोहल्ला आता है। इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या 920 है, जिसमें पुरुष 461 और महिला मतदाताओं की संख्या 440 है। पिछले पांच वर्षों में वैसे बहुत विकास तो नहीं हुआ है, लेकिन अन्य वार्डों की अपेक्षा यह वार्ड कुछ ठीक ठाक है। इस वार्ड का कुछ हिस्सा जो दीभा मुहल्ला में पड़ता है, वह ड्राई जोन घोषित है। ऐसे में दीभा मुहल्ला के लोगों को पानी के लिये वाड्र आठ के अन्य मुहल्लों पर निर्भर रहना पड़ता है। वार्ड के कुछ सड़कों को छोड़कर अधिकतर सड़कें ठीक है। नालियों की स्थिति कुछ खराब जरूर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वार्ड में नियमित सफाई होती है और नगरपालिका की टीम सप्ताह में कई बार पहुंचकर नालियों एवं सड़कों...