गाज़ियाबाद, फरवरी 26 -- गाजियाबाद। आरटीई के तहत चयनित बच्चों को फर्जी दस्तावेज बताकर या वार्ड अलग होने का बहाना बनाकर दाखिले से इंकार नहीं कर पाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्कूलों के साथ बैठकर कर हर हाल में सभी चयनित बच्चों को दाखिला देने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं फर्जी दस्तावेज अगर किसी ने लगाए हैं तो उसकी सूचना देने पर शासन खुद कार्रवाई करेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने मंगलवार को जिले के सेल्फ फाइनांस, वित्त विहीन और मान्यता प्राप्त स्कूल संगठनों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्कूलों को आरटीई में चयनित सभी बच्चों का दाखिला करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल अपने स्तर से दस्तावेजों की जांच नहीं कराएगा और न ही घरों का भौतिक सत्यापन कराएगा। अगर किसी ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है तो ...