मुंगेर, मई 30 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। अंबेडकर चौक के समीप स्थित अस्थायी राजद कार्यालय में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता निर्वाचित पदाधिकारी गौतम कुमार बिंद ने की। इस बैठक में नगर परिषद हवेली खड़गपुर के सभी वार्डों के क्रियाशील सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करना था। श्री बिंद ने चुनाव सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचित एवं सह-निर्वाचित पदाधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी। इस अवसर पर नगर परिषद हवेली खड़गपुर के नगर सह निर्वाचित पदाधिकारी भूदेव दास भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राजद के नगर अध्यक्ष हवेली खड़गपुर प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। मौके ...