सहारनपुर, नवम्बर 8 -- नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्ड्स एवं स्वयं सेवकों के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न आपदाओं के समय जान-माल के नुकसान को कम करने के गुर सिखाए गए। डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा कराई गई जिसमें पूरे कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया। एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को काफी लाभप्रद होगा जो किसी भी आपदा के समय पुलिस/प्रशासन को सहयोग प्रदान करेंगे। सहायक उपनियंत्रक दिनेश कुमार व चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण के आयोजन से स्वयंसेवकों की क्षमता में वृद्धि होगी। डॉ रजनीश सिंघल, डॉ गिरीश डंग, भूपेंद्र कुमार भंडार अधीक्षक व डिप्टी चीफ वार्डन हंसराज सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...