चतरा, जनवरी 29 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला में विद्युत की लचर व्यवस्था से लोग परेशान है। शहरी क्षेत्र और वार्डो में तो विद्युत पोल और तार लगा है। परंतु नये-नये मुहल्लों में विद्युत लाईन के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इन मुहल्लों में न बिजली का पोल गड़ा है और न ही विद्युत लाईन का तार लगा है। जिला मुख्यालय के हर वार्ड में नया-नया घर बन जाने से मुहल्ला बन गया है। जिला मुख्यालय में लगभग दो दर्जन से अधिक नया मुहल्ला बना है। इन नये मुहल्ले के लोग विद्युत का कनेक्शन नियमित ले रखा है। परंतु विभाग द्वारा न बिजली का पोल गड़ा गया है और न विद्युत तार से लाईन खींचा गया है। ऐसी स्थित में लोग अपने-अपने घरों में विद्युत लाईन बांस के बल्ली के सहारे ले गये है। बांस के सहारे लाईन का उपयोग करना खतरा से खाली नहंी है। बांस की बल्ली टूटने और विद्युत...