अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्डों में सुखमा संस सफाई व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला पा रही है। मंगलवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निरीक्षण में वार्ड 38 व वा वार्ड 52 में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नगर आयुक्त के निरीक्षण में सुखमा संस के कर्मचारी अनुपस्थित मिले। नगर आयुक्त ने सुखमा के जोनल हेड, सुपरवाइजर व अर्बन के जोनल हेड को कार्य में सुधार की नसीहत दी। कहा कि जो कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित हैं, उनको सेवा से मुक्त करें। आधे महानगर की सफाई सुखमा संस व आधे की सफाई नगर निगम कर रहा है। 45 वार्डों की सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई। सुखमा संस के वार्डों से सबसे अधिक शिकायतें सफाई को लेकर आ रही हैं। झाड़ू नहीं लगने, नाले, नालियों की सफाई नहीं होना, फागिंग नहीं होना व कर्मचारियों के नहीं आने की बात सामने आ रही है। ...