मेरठ, मई 23 -- नगर निगम ने वार्डों में गृहकर सत्यापन का काम शुरू कर दिया है। बीते वित्तीय वर्ष में कुछ वार्डों को होल्ड कर दिया गया था। अपर नगरायुक्त के आदेश पर बचे वार्डों में फिर सत्यापन कराकर गृहकर लगाया जाएगा। जीआईएस सर्वे के लिए राजस्व निरीक्षक और मुंशियों को आदेश जारी कर दिए गए है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम ने बताया कि जीआईएस सर्वे से कर वसूली बढ़ेगी। कर चोरी पर रोक लगेगी, क्योंकि प्रत्येक संपत्ति का एक अद्वितीय आईडी होगी जो मोबाइल से ट्रैस किया जा सकेगा। सत्यापन के बाद नगर निगम सीमा के प्रत्येक संपत्ति के मालिक को हाउस टैक्स देना होगा। नगरायुक्त के आदेश पर 10 वार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है। बताया कि वार्डों में होने वाले सत्यापन के लिए अधिकारी कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। राजस्व निरीक्षक और मुंशियों से कहा गय...