रुडकी, दिसम्बर 3 -- भगवानपुर तहसील सभागार में बुधवार को नक्शा प्रोजेक्ट के डायरेक्टर रिटायर्ड आईएएस राजीव रौतेला ने तहसील प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारी के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने नक्शा प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की। बैठक में नक्शा प्रोजेक्ट के डायरेक्टर राजीव रौतेला ने बताया कि नक्शा प्रोजेक्ट के दौरान काम करने में कर्मचारियों को जो परेशानी आ रही थी, उसके बारे में चर्चा करके उसका समाधान किया गया है। बताया कि नक्शा प्रोजेक्ट कार्य के दौरान जो भी समस्या उत्पन्न हो रही है, उसे स्वयं या अपने संबंधित अधिकारी के माध्यम से समाधान करने का प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...