अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से दहशत व्याप्त है। शनिवार रात भी वन कर्मियों ने प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की। नंदा देवी, चीनाखान, धारानौला, गोपालधारा आदि क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत काफी बढ़ गई है। गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में भी डर का माहौल है। साथ ही वन विभाग की अब सतर्क हो गया है। शनिवार देर रात वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम के नेतृत्व में नंदा देवी, गोपाल धारा, चीना खान आदि क्षेत्रों में वन कर्मियों की ओर से गश्त की गई। वहीं, विभाग की ओर से ट्रैप कैमरों से भी गुलदार पर नजर रखी जा रही है। धारानौला न्यू कॉलोनी में पिंजरा भी लगाया गया है। हालांकि अब तक गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो सका है। रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि...