समस्तीपुर, मई 10 -- रोसड़ा, निज संवाददाता। लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को नवगठित प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष नुनू प्रसाद झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें महिला संवाद कार्यक्रम एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के टोले में चलाये जा रहे अंबेडकर समग्र सेवा अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। दोनों ही कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रमुखता से आगे आने की अपील की गयी। बैठक में सदस्यों ने समस्याओं का जिक्र करते हुए उसका निदान किये जाने की मांग की गई। सदस्यों द्वारा उन तमाम वार्डो का जिक्र किया गया। जिनमें अब तक लोगों को नल जल योजना के तहत पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है। भीषण गर्मी को देखते हुए सदस्यों ने उन वार्डो में नल जल का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। स्कूलों में संचालित होने वाले एमडीएम की अनिय...