बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- बीहट, निज संवाददाता। नगर परिषद के सभागार में बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की। गत कार्यवाही की सम्पुष्टि के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में नप के विभिन्न वार्डों में क्रियान्वित होने वाली पीसीसी सड़क, नाला निर्माण, प्याऊ, शौचालय आदि की कुल 85 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। हाजीपुर पोखर के पास नप कार्यालय बनाने को लेकर सीओ से अनापत्ति पत्र लेने को लेकर पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। कार्य की गुणवत्ता, समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर वार्ड पार्षदों से मिले शिकायतों की जांच कर आवश्यक कारवाई करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। योजनाओं की पूर्णता तथा संतुष्टि पत्र वार्ड पार्षदों से निश्चित रूप से प्राप्त किा जाय। नल-जल योजना की मर...