गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। शहर के वार्डों में 2.11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का महापौर सुनीता दयाल ने शिलान्यास किया। वाड़ों में सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने आदि कार्य किए जाएंगे। महापौर सुनीता दयाल ने वार्ड-16 में एक करोड़ 70 लाख रुपये से आरसीसी रोड के निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा वार्ड-50, वार्ड-31 घूकना में दो गलियों में टाइल्स, राजनगर एक्सटेंशन में सिहानी रोड पर सड़क निर्माण, वार्ड-32 में बीएस कंपाउंड और दीपक कॉलोनी में दो गलियों के इंटरलॉकिंग कार्य की शुरुआत की। महापौर ने कहा कि शहर के हर कोने में विकास की जरूरत को देखते कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। महापौर ने बताया कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते तत्काल समाधान कराया जा रहा है। मौके पर पार्षद सुभाष ...