मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- सोमवार को क्रांतिसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में पहुंच कर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था खराब है। नाला और नालियों की सफाई नहीं हो रही है। वार्डों में स्ट्रीट लाइन न लगने के कारण अंधेरा छाया हुआ है। उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को ज्ञापन सौंपा। क्रांतिसेना के जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा और महानगर उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित ने ईओ को ज्ञापान देते हुए कहा कि करोड़ों रुपए का बजट होने के बावजूद पालिका आज तक नगर में नाले और नालियों की सफाई, मुख्य मार्गों और चौराहा पर स्ट्रीट लाइट तक की व्यवस्था नहीं कर पाई है। करोड़ों रुपए कूड़ा उठाने के लिए खरीदें गए वाहन महज प्रदर्शनी बने हुए हैं। गंदगी से भरे विशालकाय व रिटायर वाहन भरे ...