कुशीनगर, मई 25 -- - bole kushinagar: कप्तानगंज नगर पंचायत के लोग मूलभूत सुविधाओं के नहीं मिलने से परेशान हैं। वार्डों में सड़कों की स्थिति खराब है तो जलनिकासी के लिए बने नाला चोक पड़े हैं। बरसात के दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसा नहीं कि, लोगों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से नहीं की, लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। दो जिलों गोरखपुर, महराजगंज को सीधे जोड़ने वाले इस कस्बा में कहीं भी यूरिनल की व्यवस्था नहीं है। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ कस्बे में जरूरी कार्यों से आने वाले लोग भी परेशान होते हैं। 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने समस्याओं को साझा किया और उसके समाधान की मांग की। --------------------------- Kushinagar News: कप्तानगंज नगर पंचायत 15 वार्डों में फैला है और यहां की आबादी 40 हजार ...