बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पालिका की पहल से वार्डों में 'कर अनुभाग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्डों में दिनवार कैंप लगाया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने वार्डों में करदाताओं की समस्या के निदान के लिए वार्ड वार कैंप लगाकर मोहल्ले में समाधान किया जा रहा है। इस दौरान वार्ड से संबधित राजस्व निरीक्षक आशुतोष सिंह, रोहित पांडेय, ललित मिश्रा, मूल्यांकन लिपिक विपुल शुक्ला व कर संग्राहक यशवंत, शुभम गुप्ता, शत्रुध्न लाल की देखरेख में कैंप लगाया जा रहा है। ओरिजोत वार्ड में कर से सम्बंधित 34 प्रकरण आए, जिनमें 26 मामलों का तत्काल निस्तारित किए गए। वहीं आठ प्रकरण को शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इटैलिया वार्ड में कर से सम्बंधित 45 प्रकरण आए, जिनमें 36 मामलों का कैंप में समाधान किया गया। इसी क्रम में रामेश्वरपुरी में कर की समस्या के ...