बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए नगर निगम ने आठ वार्डों में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया था। लेकिन हकीकत इसके एकदम उलट निकली। अभियान की शुरुआत के पहले ही सप्ताह में इन वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई। कई इलाकों में कूड़े के ढेर, बजबजाती नालियां और बदबू से परेशान लोग कैमरे में कैद हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेष जिम्मेदारी दी गई थी कि वे इन वार्डों में नियमित सफाई और निगरानी सुनिश्चित करें। इनमें वार्ड 9, 11, 18, 22, 23, 24, 41 और 53 शामिल थे। दावा किया गया था कि इन वार्डों को आदर्श स्वच्छता मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। लेकिन इन वार्डों में नालियां महीनों से साफ नहीं थीं। कचरे के ढेर जगह जगह हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति करके यह काम किया जाता है। स्व...