गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को वार्ड 67 सरदार भगत सिंह और वार्ड 8 चारगांव क्षेत्र क्रमश: निर्मला देवी और नितेश मिश्रा ने बैठक की, जबकि संचालन देवेंद्र कुमार निषाद धनुष ने किया है। वार्ड 67 की बैठक में उपाध्यक्ष अजय कन्नौजिया ने बताया कि क्षेत्र में नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण टूटी नालियों, जलभराव और सफाई व्यवस्था की बदहाली जैसी गंभीर समस्याएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वार्ड अध्यक्ष नियुक्त कर संगठन को मजबूत किया जाएगा ताकि जनता की आवाज बुलंद की जा सके। मुख्य अतिथि महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि नगर निगम की उपेक्षा से वार्डों की स्थिति बदतर होती जा रही है। कांग्रेस पार्टी इन जनसमस्याओं को लेकर जल्द ही जोरदार प्रदर्शन और घेराव करेगी। संगठन का हर कार...