चतरा, दिसम्बर 18 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में पिछले पांच वर्षों के दौरान वार्डावासियों ने जो विकास की कल्पना की थी वह पूरा नहीं हुआ। वैसे इस मुहल्ले में अन्य वार्डों की अपेक्षा नली, गली, सड़क जरूर बनाई गयी है लेकिन अभी भी कई सड़कें, नालियां और पेयजल की समस्या यहां बनी हुई है। यह वार्ड अन्य वार्डों से बड़ा है। इस वार्ड में अव्वल मोहल्ला, धंगरटोली, पकरिया और डोमेसिटवा मुहल्ला आता है। इस वार्ड में कुल दो मतदान केंद्र हैं। जिसमें बूथ संख्या 433 और 438 है। बूथ 433 में कुल मतदाताओं की संख्या 606 हैं, जिनमें 316 पुरुष और 290 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, बूथ संख्या 434 में 717 मतदाता हैं, जिनमें 356 पुरुष और 342 महिलाएं शामिल हैं। पिछले कार्यकाल में वार्ड के अधिकांश सड़कों का निर्माण तो हुआ लेकिन बहुत जल्द ही यह जर्जर भी ह...