चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 भी अन्य वार्डों की तरह मुलभूत सुविधाओं का रोना रो रहा है। इस वार्ड में पिछले पांच वर्षों के दौरान वैसे तो कई नली, गली, सड़क बने हैं, लेकिन बनने के कुछ वर्षों के बाद ये खराब हो गये हैं। वार्ड के विभिन्न मुहल्लों में स्ट्रीट लाइट की कमी है। यह वार्ड अन्य वार्डों से बड़ा है। इस वार्ड में अव्वल मोहल्ला, कचहरी, ब्लॉक, कठौतिया मुहल्ला आता है। इस वार्ड में कुल दो मतदान केंद्र हैं। जिसमें बूथ संख्या 441 और 442 है। बूथ 441 में कुल मतदाताओं की संख्या 806 हैं, जिनमें 416 पुरुष और 390 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, बूथ संख्या 442 में 1125 मतदाता हैं, जिनमें 550 पुरुष और 575 महिलाएं शामिल हैं। वार्ड के अधिकांश सड़कों का शुरूआती दौर में निर्माण तो हुआ लेकिन फिर वही हालत हो गया है। आज इस व...