महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महराजगंज वार्डन मीना गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान मिला है। नेशनल यूथ पॉवर एसोसिएशन फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रविंद्र सिंह ने उनको उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित किया। मीना गुप्ता को यह सम्मान मिलने पर उनके पति व महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. परशुराम गुप्ता और महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...