जामताड़ा, मई 22 -- वार्डन के ट्रांसफर के विरोध में बच्चों ने किया भूख हड़ताल जामताड़ा, प्रतिनिधि। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुलाडीह के वार्डन का स्थानांतरण होने पर बुधवार की सुबह स्कूल की छात्राएं भूख-हड़ताल पर बैठ गई। यह सूचना पाकर जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुलाडीह स्कूल पहुंचे और बच्चों की मांग को सुना। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में ट्रांसफर होना एक प्रक्रिया है। इसलिए आप लोग चिंता ना करें। कहा कि जिनका पदस्थापन किया गया है,वह भी बेहतर है। आप लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगी। इसके बाद नाराज छात्राएं शांत हुई। मौके पर डीएसई ने कहा कि डीसी के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन का स्थानांतरण हुआ है। जामताड़ा वार्डन के स्थानांतरण से कुछ बच्च...