समस्तीपुर, मई 25 -- सिंघिया। वारी पंचायत के एक गांव से प्रेमी युगल के फरार हो जाने का एक मामला सामने आया है। जिस घटना को लेकर गांव में काफी तनाव है। इसे देखते हुए पुलिस कड़ी चौकसी कर रही है। लड़की के परिजनों के लिखित शिकायत पर गांव के सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में दरोगा दीप शिखा सिन्हा ने बताया कि लड़की के आने के इंतजार में सभी को डिटेन किया गया है। लड़की को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...