मुरादाबाद, मई 6 -- मुख्यमंत्री भले ही निर्विवाद विरासत दर्ज करने के लिए सख्त हों। पंद्रह दिन के अंदर विरासत दर्ज करने के लिए निर्देश दे रहे हों पर यहां तो किसान महीनों से चक्कर लगा रहे हैं। उनके दावे मामूली बात पर खारिज हो जाते हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब हलचल मची है। मुरादाबाद जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नरी तक इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। जिसमें लेखपाल किसानों को टरकाते रहते हैं। इस पर अधिकारी संबंधित एसडीएम को निर्देशित करते हैं। सही दावों को भी तहसील स्तर पर खारिज कर दिया जाता है। बड़ी संख्या में किसान वरासत के लिए परेशान होते हैं। दो से तीन महीने तक के पुराने प्रकरण भी सामने आ रहे हैं। मुरादाबाद सदर, बिलारी, ठाकुरद्वारा और कांठ सभी तहसीलों में निर्विवाद विरासत के मामले अटके हैं। शासन की मंशा है कि दावों का सही न...