वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 16 -- यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कैंपियरगंज इलाके के एक व्यक्ति ने वारिस के लिए एक, दो नहीं बल्कि सात शादियां कीं लेकिन फिर भी संतान सुख नहीं मिला। बाद में खुद भी चल बसे। उसे जिस बात का डर था, मरने के बाद वही हुआ। संपत्ति को लेकर परिवार में रार छिड़ गई। भतीजे उस पर अपना दावा कर रहे हैं। एक भतीजे का यह दावा है कि उसने ही चाचा की सेवा की थी और उन्होंने उसे संपत्ति देने को कहा था, लेकिन अब अन्य भाई उसे संपत्ति नहीं दे रहे हैं। एसपी नार्थ से उसने गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में एक भतीजे ने लिखा है कि उसके पिता आठ भाई थे। चौथे नंबर के चाचा वैरागी को पहली शादी से कोई औलाद नहीं हुई। वह चाहते थे कि उनका अपना एक बच्चा हो जाए। इसके लिए उन्हें किसी ने बता दिया कि वह दूसर...